उत्तराखंड में अर्बन नक्सल गैंग सक्रिय, जिहादी मानसिकता फैलाने की साजिश: CM धामी
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में अब “अर्बन नक्सल गैंग” की एंट्री को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ अर्बन नक्सल गैंग प्रदेश में जिहादी मानसिकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी, “चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े।”
धामी ने अपने संबोधन में पेपर लीक प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि आठ दिनों तक चले छात्र आंदोलन के पीछे भी अर्बन नक्सल गैंग की भूमिका थी। उन्होंने कहा, “सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कुछ ताकतें प्रदेश में अस्थिरता फैलाने का काम कर रही हैं।”
कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने उनसे इस बयान पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास के नए आयाम छू रहा है, लेकिन कुछ लोग इस विकास के विरोधी हैं और योजनाओं में अड़ंगे डालने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम धामी का यह बयान अब उत्तराखंड की सियासत में नई बहस को जन्म दे चुका है। राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्ष क्या रुख अपनाता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, “राज्य में कुछ अर्बन नक्सल गैंग जिहादी मानसिकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।”