वीडियो: भविष्य के डॉक्टरों की शर्मनाक हरकत। हॉस्टल में शराब, तेज संगीत और अर्धनग्न डांस

भविष्य के डॉक्टरों की शर्मनाक हरकत। हॉस्टल में शराब, तेज संगीत और अर्धनग्न डांस

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। रविवार देर रात राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में शराब और तेज संगीत के बीच हंगामे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ मेडिकल छात्र नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में स्पीकर पर तेज गाने बजाकर मौज मस्ती कर रहे थे।

देखें वीडियो:-

इसी दौरान हॉस्टल में कुछ छात्राओं की भी संदिग्ध मौजूदगी बताई जा रही है। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब आसपास के लोगों ने शोर-शराबे पर आपत्ति जताई और हॉस्टल के सुरक्षाकर्मी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चीता पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। बाद में शहर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हंगामा शांत कराया गया। कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें मेडिकल छात्र अर्धनग्न हालत में तेज संगीत के बीच झूमते नजर आ रहे हैं।

पुलिस की मौजूदगी में कुछ छात्र शर्ट पहनते और गालियां देते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि बाद में सीनियर छात्रों की मौजूदगी में छात्रों ने पुलिस के समक्ष मौखिक माफी मांग ली, जिसके बाद मामला फिलहाल शांत हो गया है।

घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं —

  • क्या यही हमारे भावी डॉक्टर हैं, जिनके हाथों में मरीजों की जिंदगी होगी?
  • क्या ऐसे छात्रों को डॉक्टर बनाकर समाज की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है?

हाल ही में ऋषिकेश एम्स के पास भी एक मेडिकल छात्रा का नशे की हालत में वीडियो वायरल हुआ था। अब दून मेडिकल कॉलेज की यह घटना राज्य के मेडिकल शिक्षा माहौल पर सवाल खड़े करती है।

फिल्मों के ‘कबीर सिंह’ जैसे किरदार असल जिंदगी में प्रेरणा नहीं बन सकते। डॉक्टर का पेशा जिम्मेदारी और अनुशासन का प्रतीक है। ऐसे में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित अधिकारियों को इस पूरे मामले की गंभीर जांच करनी चाहिए।