बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में आबादी वाले मकान में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा में आबादी वाले मकान में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ आबादी वाले मकान के बाथरूम में जा घुसा। सुबह मकान के किरायेदार सुरेश कुमार ने कुत्तों के भौंकने पर जब बाथरूम में झांका, तो अंदर तेंदुआ बैठा मिला।

सुरेश कुमार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद किया और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह चौथा तेंदुआ है जिसे शहर क्षेत्र से सुरक्षित पकड़ा गया है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी वन्यजीव के दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।