मिलावटी दूध-घी सप्लाई करने वाला गिरोह बेनकाब, B.K.U उपाध्यक्ष निकला सप्लायर
रिपोर्ट- मनोज कश्यप
ऋषिकेश। त्यौहारी सीजन से पहले ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारकर एक सप्लायर को रंगे हाथ पकड़ा, जो हरिद्वार, ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्रों में मिलावटी दूध, घी और मक्खन की सप्लाई करता था।
हैरानी की बात यह रही कि आरोपी भारतीय किसान यूनियन का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है और उसकी गाड़ी पर यूनियन का बोर्ड भी लगा हुआ था। उसी वाहन से वह नकली और मिलावटी माल सप्लाई करता था।
छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने मौके से करीब 5 क्विंटल क्रीम, 40 किलो घी और 50 किलो मिल्क पाउडर बरामद किया है। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर.एस. रावत ने बताया कि पूरे नेटवर्क की निगरानी की जा रही है। जल्द ही अन्य सप्लायरों और वितरकों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।