पूर्व बीडीसी सदस्य दंपती ने खाया जहर। पत्नी की मौत, पति गंभीर
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के दौलिया निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य प्रकाश भट्ट (48) और उनकी पत्नी उमा भट्ट (42) ने सोमवार शाम अज्ञात कारणों से जहर खा लिया।
दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उमा भट्ट की मौत हो गई, जबकि प्रकाश भट्ट की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
प्रकाश भट्ट क्षेत्र में एक लोकप्रिय सामाजिक व्यक्ति माने जाते हैं और उनका एक रेस्टोरेंट व्यवसाय भी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि जहर खाने के कारणों की जांच की जा रही है।