बिग ब्रेकिंग: सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज। एसएसपी की सख्त चेतावनी

सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज। एसएसपी की सख्त चेतावनी

देहरादून। राजपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल प्रभाव से राजपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीड़ित पक्ष से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए गए।

इस पर राजपुर थाने में ही तत्कालीन थानाध्यक्ष के खिलाफ मु.अ.सं. 192/25, धारा 281 व 324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। निष्पक्ष व पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मामले की विवेचना सीनियर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।

मेडिकल और ब्लड सैंपल जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम भेजी गई। इस दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष का मेडिकल परीक्षण कराया गया और ब्लड सैंपल भी लिया गया है, जिसे विस्तृत जांच के लिए शीघ्र ही फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा।

पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया टिप्पणियों पर चेतावनी

इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णयों पर प्रतिक्रिया और कमेंट करने की जानकारी भी सामने आई है। इस पर एसएसपी देहरादून ने सभी थाना/शाखा प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी सक्षम अधिकारी के निर्णयों पर सार्वजनिक टिप्पणी न करे।

एसएसपी ने कहा कि ऐसा करना कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन है। इस तरह की टिप्पणी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना/शाखा प्रभारियों को आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।