बिग ब्रेकिंग: ऋषिकेश एम्स के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान, टीम पर महिलाओं ने उड़ाई गर्म दाल

ऋषिकेश एम्स के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान, टीम पर महिलाओं ने उड़ाई गर्म दाल

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश के पास शिवाजी नगर तिराहे पर मंगलवार को नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दर्जनभर अवैध कब्जे हटाए, लेकिन कार्रवाई के बीच टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

गुस्साई महिलाओं ने यहां तक कि नगर निगम और पुलिस पर गर्म दाल से भरा पतीला तक फेंक दिया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम जेसीबी और पुलिस बल के साथ शिवाजी नगर तिराहे पहुंची। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर सख्त एक्शन लिया गया और कई अवैध ठेले-रेहड़ी हटाए गए। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।

यह है मामला

शिवाजी नगर तिराहे को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद कई लोग यहां ठेले-रेहड़ी लगाकर व्यवसाय कर रहे थे और नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े कर रहे थे। इससे सड़क संकरी हो रही थी, एंबुलेंस और मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट और सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल ने बताया कि जीरो जोन में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी।