उपद्रव की साजिश पर भड़के सीएम धामी, दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात हुए उपद्रव की कोशिश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा कि यह त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों पर दंगा विरोधी कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
29 सितंबर की देर रात पटेलनगर थाना क्षेत्र के लालपुल इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव फैल गया। एक समुदाय के सैकड़ों लोग अचानक सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी की ओर बढ़े।
भीड़ ने सड़क जाम करने की कोशिश भी की। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के बेकाबू होते ही लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सीएम धामी का बयान
सीएम धामी ने घटना को लेकर कहा, “यह उन ताकतों की सोची-समझी चाल है जो मजबूत और विकसित भारत को देख नहीं पा रहे। ऐसी ताकतें समाज में जहर घोलने का काम कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आस्था और श्रद्धा की भूमि है, यहां किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त दंगा विरोधी कानून बनाया है। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली भी उन्हीं से कराई जाएगी।