बिग ब्रेकिंग: देहरादून सहित कई जिलों में पोस्ट मॉनसून बारिश। विभाग ने कहा, नहीं है कोई बड़ा अलर्ट

देहरादून सहित कई जिलों में पोस्ट मॉनसून बारिश। विभाग ने कहा, नहीं है कोई बड़ा अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। एक हफ्ते की चटक धूप के बाद सोमवार को राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। रविवार रात से मौसम का मिजाज बदलने लगा था और सुबह तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। घंटाघर, राजपुर रोड और ईसी रोड जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।

मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि बारिश की तीव्रता भले ही अधिक रही हो, लेकिन फिलहाल किसी भारी बारिश या अलर्ट की स्थिति नहीं है। आने वाले दिनों में देहरादून के अलावा पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मॉनसून आधिकारिक रूप से विदा हो चुका है, लेकिन पोस्ट मॉनसून एक्टिविटीज के चलते अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार, इस सप्ताह अलग-अलग इलाकों में छिटपुट से लेकर तीव्र बारिश तक हो सकती है।