बड़ी खबर: दर्ज मुकदमे पर विधायक पुत्र सलमान अहमद का पलटवार, आरोप लगाने वाले को बताया धोखेबाज

दर्ज मुकदमे पर विधायक पुत्र सलमान अहमद का पलटवार, आरोप लगाने वाले को बताया धोखेबाज

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। मारपीट के दर्ज मुकदमे को लेकर कलियर विधायक फुरकान अहमद के पुत्र सलमान अहमद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाने वाले युवक आरिफ कादरी को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है।

रामपुर स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सलमान अहमद ने बताया कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी आरिफ ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।

आरोप है कि आरिफ सरकारी ठेकों में लाभ का लालच देकर लोगों से पैसे हड़पता है और इसी कारण अब तक दो बार जेल भी जा चुका है। यहां तक कि हरियाणा पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है।

सलमान अहमद का कहना है कि आरिफ उनके परिचित अय्यूब से करीब 30 लाख रुपये का सामान और मजदूर ले चुका है, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। जब रकम मांगी गई तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की।

सलमान के मुताबिक आरिफ खुद उनके कैंप कार्यालय आया था और अपनी गाड़ी खड़ी करके लिखित में बकाया रकम चुकाने का वादा भी किया था।

वहीं, अय्यूब ने भी पुष्टि की कि आरिफ अपनी मर्जी से कार्यालय पहुंचा था और वहां किसी प्रकार की मारपीट की घटना नहीं हुई।