तालिबानी पिटाई कांड का वीडियो वायरल, एक साल बाद भी पीड़ित को इंसाफ़ नहीं
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
रुद्रपुर। रुद्रपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गौरव मौर्य नाम के किशोर को साल 2024 में अगवा कर खेतों में ले जाकर दरिंदों ने बेरहमी से पीटा और उसे पेशाब तक पिलाई थी। उस वक्त पीड़ित ने पुलिस थाने और चौकी के चक्कर काटे, लेकिन सबूत न होने का हवाला देकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
देखें वीडियो:-
अब एक साल बाद घटना का वीडियो सामने आया है। पीड़ित गौरव, जो अब बालिग हो चुका है, ने यह वीडियो पुलिस को सौंपा, मगर पुलिस ने केवल जांच का भरोसा दिया। गौरव का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार धमकियां भी मिल रही हैं।
इस मामले पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने कहा कि पीड़ित ने तहरीर दी है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के ताज़ा वीडियो ने पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि, क्या वीडियो जैसे सबूत मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कसेगी या फिर पीड़ित की आवाज़ एक बार फिर दब जाएगी?