बिग ब्रेकिंग: एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा, मतदान शांतिपूर्ण। देखें….

एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा, मतदान शांतिपूर्ण। देखें….

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्र संघ चुनाव में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एसएसपी नैनीताल स्वयं निगरानी में जुटे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं कॉलेज परिसर में मौजूद रहकर स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग न होने पाए।

साथ ही, किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कॉलेज के मुख्य द्वार, मतदान केंद्रों एवं आसपास के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी प्रभावी किया गया है, जिससे क्षेत्र में आवागमन बाधित न हो।

एसएसपी के साथ-साथ एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौके पर तैनात हैं और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने में जुटे हुए हैं। लगातार फ्लैग मार्च और निगरानी के जरिए स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अराजकता फैलाने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। निगरानी ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से भी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

कॉलेज परिसर और उसके आसपास की परिधि में जिसमें नैनीताल रोड भी शामिल है धारा 163 सख्ती से लागू की गई है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी इसके बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू होगी देर शाम तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।