कारगी रोड पर चला बुलडोज़र, तीन जगहों पर अवैध कब्जे ध्वस्त
देहरादून। राजधानी दून की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल कारगी रोड पर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने सड़क की जमीन पर कब्जा जमाए तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए दो जगह बुलडोज़र से अवैध निर्माण ध्वस्त किए, जबकि एक निर्माणाधीन चैंबर को रुकवा दिया गया।
अवैध कब्जे पर शिकंजा
- कुरैशी मटन शॉप: दुकानदार ने मीट शॉप से निकलने वाली गंदगी को सीधे नाली में डालने के लिए नाली पर कब्जा कर लिया था। टीम ने मौके पर ढांचा तोड़कर गंदगी डालने की व्यवस्था बंद कराई।
- रस्तोगी ज्वेलर्स: जेपी प्लाज़ा के पास प्रतिष्ठान ने सड़क की भूमि पर कब्जा कर लिया था। मामला लंबे समय से अदालत में लंबित था। हाईकोर्ट ने विभाग के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को बुलडोज़र की मदद से कब्जा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
- देहराखास क्षेत्र: यहां एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स संचालक ने सड़क की भूमि पर सीवर का चैंबर बनाना शुरू कर दिया था। विभाग ने तुरंत निर्माण रुकवाकर आगे विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई
अधिशासी अभियंता नीरज त्रिपाठी और सहायक अभियंता विनेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। कारगी रोड समेत प्रमुख मार्गों का सर्वे कराया जा रहा है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी।
लोगों को मिलेगी राहत
कारगी रोड पर अक्सर जाम और जलभराव की समस्या रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी होगी और नालियां खुलेंगी, जिससे ट्रैफिक और आवागमन में राहत मिलेगी।