त्योहारों से पहले खाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1500 किलो खराब जूस नष्ट
हरिद्वार। त्योहारों से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए खाद विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। हरिद्वार के ग्राम जियापोता स्थित एक जूस और फल फैक्ट्री पर छापा मारकर विभाग की टीम ने संदिग्ध गुणवत्ता का पल्प और लिक्विड पदार्थ बरामद किया।
निरीक्षण के दौरान टीम को प्लास्टिक कंटेनरों में रखा हुआ सेब और लीची का लिक्विड पदार्थ मिला, जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने करीब 1500 किलो खराब लिक्विड पदार्थ नष्ट कर दिया।
खाद विभाग ने फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी कर दिया है और निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों से पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की छापेमारी से बाजार में मिलावटी और घटिया सामान बेचने वालों पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।