बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 11 राजनीतिक दल डीलिस्ट, दो को नोटिस जारी

उत्तराखंड में 11 राजनीतिक दल डीलिस्ट, दो को नोटिस जारी

  • भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, 9 अगस्त को 6 दलों पर भी गिरी थी गाज

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में सक्रियता न दिखाने वाले 11 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को डीलिस्ट कर दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई उन दलों पर की है जिन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुए विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भागीदारी नहीं की।

इससे पहले 9 अगस्त 2025 को 6 दलों को डीलिस्ट किया गया था। आयोग ने अब दो अन्य पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों भारतीय सर्वोदय पार्टी और उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी को नोटिस जारी कर 13 अक्टूबर 2025 तक जवाब देने को कहा है।

30 दिन में अपील का मौका

डीलिस्ट किए गए इन 11 दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने 30 दिन के भीतर अंतिम अपील का मौका दिया है। यदि ये दल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो इनका रजिस्ट्रेशन पूरी तरह रद्द हो जाएगा।

क्यों होती है कार्रवाई?

आयोग समय-समय पर पंजीकृत दलों की सक्रियता की समीक्षा करता है। कई दल चुनाव से ठीक पहले रजिस्टर्ड तो हो जाते हैं, लेकिन बाद में चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह गायब हो जाते हैं। ऐसे में उनकी सक्रियता खत्म मानकर उन्हें डीलिस्ट कर दिया जाता है।

नियम और शर्तें

विधानसभा चुनाव के 75 दिन और लोकसभा चुनाव के 90 दिन के भीतर राजनीतिक दलों को अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट और इलेक्शन एक्सपेंडेचर स्टेटमेंट जमा करना अनिवार्य है। रिपोर्ट समय पर न देने वाले दलों पर भी कार्रवाई होती है।

रजिस्टर्ड दलों को आयकर छूट, सामान्य चुनाव चिह्न आवंटन, स्टार प्रचारक घोषित करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इन 11 दलों को 19 सितंबर को किया गया डीलिस्ट

  • भारत कौमी दल (हरिद्वार)
  • भारत परिवार पार्टी (हरिद्वार)
  • भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी (देहरादून)
  • भारतीय सम्राट सुभाष सेना (हरिद्वार)
  • भारतीय अन्त्योदय पार्टी (देहरादून)
  • भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी (देहरादून)
  • गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट (देहरादून)
  • पीपल्स पार्टी (हरिद्वार)
  • प्रजातन्त्र पार्टी ऑफ इण्डिया (नैनीताल)
  • सुराज सेवा दल (नैनीताल)
  • उत्तराखंड जनशक्ति पार्टी (देहरादून)

9 अगस्त को डीलिस्ट हुए थे ये 6 दल

  • भारतीय जनक्रान्ति पार्टी (देहरादून)
  • हमारी जनमंच पार्टी (देहरादून)
  • मैदानी क्रान्ति दल (देहरादून)
  • प्रजा मण्डल पार्टी (पौड़ी गढ़वाल)
  • राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी (हरिद्वार)
  • राष्ट्रीय जन सहाय दल (देहरादून)