बिग ब्रेकिंग: भर्ती घोटाले पर गरमाया उत्तराखंड। देहरादून में धारा 163 लागू, कई चौराहों पर प्रतिबंध

भर्ती घोटाले पर गरमाया उत्तराखंड। देहरादून में धारा 163 लागू, कई चौराहों पर प्रतिबंध

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा पर्चा लीक प्रकरण ने एक बार फिर युवाओं में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। बेरोजगार संगठनों के आह्वान पर सोमवार, 22 सितंबर को राजधानी देहरादून में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में युवा जमा होकर सरकार और सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहा है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

देखें वीडियो:-

कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

युवाओं के आक्रोश और संभावित हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को देहरादून शहर में एहतियातन धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी गई है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थलों पर पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, सार्वजनिक सभा, धरना-प्रदर्शन और जुलूस निकालने पर रोक रहेगी।

इन इलाकों में रहेगी सख्त पाबंदी

  • घंटाघर
  • गांधी पार्क
  • सचिवालय रोड
  • परेड ग्राउंड
  • चकराता रोड
  • राजपुर रोड
  • ईसी रोड
  • न्यू कैंट रोड
  • सहस्त्रधारा रोड
  • नेशविला रोड
  • सहारनपुर रोड
  • सर्वे चौक / डीएवी कॉलेज रोड

इन क्षेत्रों और इनके 500 मीटर दायरे में बिना अनुमति सभा, नारेबाजी, लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही किसी भी तरह के हथियार, लाठी-डंडे या आपत्तिजनक सामान ले जाने की भी मनाही रहेगी।

पुलिस-प्रशासन का कड़ा संदेश

पुलिस-प्रशासन ने साफ किया है कि यह कदम आम जनता की सुरक्षा और आपदा प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों को बाधित होने से बचाने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

भर्ती परीक्षा लीक मामले पर उठी यह आग अब आंदोलन का रूप ले रही है। एक ओर युवा न्याय और कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, वहीं प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है।