बड़ी खबर: UKSSSC पेपर लीक विवाद। देहरादून पुलिस ने गठित की SIT, दर्ज हुआ मुकदमा

UKSSSC पेपर लीक विवाद। देहरादून पुलिस ने गठित की SIT, दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। रविवार को सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के कुछ फोटो वायरल होने के बाद देहरादून पुलिस ने तत्काल विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। आयोग ने भी इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को प्रार्थना पत्र सौंपा था।

पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और उस दौरान किसी भी जिले से पेपर आउट होने की सूचना नहीं थी। हालांकि, दोपहर करीब 1:30 बजे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर 11:35 बजे से ही प्रश्न पत्र के फोटो प्रसारित किए जा रहे हैं।

जांच के दौरान पता चला कि प्रश्न पत्र के फोटो सबसे पहले टिहरी गढ़वाल स्थित अमरोड़ा डिग्री कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के पास पहुंचे। उनसे पूछताछ में सामने आया कि फोटो उन्हें खालिद मलिक नामक व्यक्ति ने भेजे थे।

खालिद मलिक, जो पहले सीपीडब्ल्यूडी में संविदा पर जेई के पद पर कार्यरत रह चुका है और हरिद्वार निवासी है, ने सुमन को संदेश भेजा था कि वह एक मीटिंग में व्यस्त है और उसकी बहन उनसे प्रश्नों के उत्तर पूछेगी।

इसके बाद एक युवती ने स्वयं को खालिद की बहन बताते हुए उनसे प्रश्न हल करवाए। सुमन ने फोटो के माध्यम से उत्तर भेज दिए और उन्हीं स्क्रीनशॉट्स को अपने फोन में सेव कर लिया।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि सुमन ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा और बॉबी पंवार को भी सूचित किया। लेकिन बॉबी पंवार ने उनसे स्क्रीनशॉट्स लेकर पुलिस को जानकारी देने से मना किया और स्वयं सोशल मीडिया पर बिना आधिकारिक पुष्टि किए प्रश्नपत्र के फोटो वायरल कर दिए। इसके बाद कई अन्य अकाउंट्स से भी इन्हें शेयर किया गया और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गईं।

प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने साफ किया है कि यह मामला किसी संगठित नकल गैंग का नहीं है, बल्कि एक सेंटर से कुछ प्रश्नों की फोटो लेकर बाहर भेजने का है।

फिलहाल थाना रायपुर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।