सड़क सुरक्षा में बेहतरीन योगदान, देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह समेत 10 हुए चयनित
देहरादून। उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को इस वर्ष सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इनमें देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह भी शामिल हैं।
सम्मानित होने वाले अधिकारी-कर्मचारी
- अल्मोड़ा – धारा नौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा
- अल्मोड़ा – एसएसपी कार्यालय के कांस्टेबल विनोद सिंह कुंवर
- अल्मोड़ा – आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा
- टिहरी गढ़वाल – प्राथमिक विद्यालय खारासोत के सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह रुक्मिणी
- देहरादून – सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह
- देहरादून – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े समाजसेवी उमेश्वर सिंह रावत
- देहरादून – एसएल होंडा की मैनेजर मोनिका
- ऋषिकेश – एम्स के डॉ. मधुर उनियाल
- देहरादून (सामूहिक श्रेणी) – परिवहन आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी सुमित ढुल और अक्षत बडोला
सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ₹11,000 की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
सड़क सुरक्षा में योगदान
- आरक्षी विनोद कुंवर – 2018 से सड़क हादसों के दौरान लगातार तत्परता से कार्यरत।
- आलोक वर्मा – 15 वर्षों से गांव-गांव जाकर सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
- आनंद बल्लभ कश्मीरा – ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, हेलमेट-सीट बेल्ट अभियान चलाने और 1475 चालान व 250 शराबी चालकों पर कार्रवाई के लिए सराहे गए।
सरकार का उद्देश्य
इस पुरस्कार का उद्देश्य यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मियों को प्रोत्साहित करना है।