वीडियो: डीएम सविन बंसल का सख़्त अंदाज़, नेताओं का भौकाल फीका। जनता की सेवा ही प्राथमिकता

डीएम सविन बंसल का सख़्त अंदाज़, नेताओं का भौकाल फीका। जनता की सेवा ही प्राथमिकता

देहरादून। उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को लेकर डीएम सविन बंसल का सख़्त और सक्रिय अंदाज़ लगातार सुर्खियों में है। अक्सर देखा जाता है कि नेता मंच पर या अफसरों के सामने भौकाल बनाने लगते हैं, लेकिन सविन बंसल की कार्यशैली के सामने नेताओं का यह भौकाल फीका पड़ता नज़र आ रहा है।

देखें वीडियो:-

पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि और भूस्खलन से जनपद में भारी नुकसान हुआ। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 13 लोगों की मौत, 18 घायल और 6 लापता हैं। वहीं, 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।

यह भी देखें:-

डीएम सविन बंसल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर खुद ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई।

राहत दल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ समन्वय करते हुए उन्होंने यह साफ कर दिया कि, “आपदा, कोई भी मुसीबत या किसी अनहोनी को सबसे पहले न्यून करना जिला प्रशासन का दायित्व है।

चर्चाओं में यहां तक कहा जा रहा है कि सविन बंसल केवल मंत्री या नेताओं के दबाव से ही दूर नहीं रहते, बल्कि उनका फ़ोकस जनता के बीच रहकर सीधे काम करना है। आम लोगों का कहना है, “DM हो तो ऐसा, वरना ना हो। मंत्री हों या बड़े नेता, जनता से बड़ा कोई नहीं।”

यह भी देखें:-