देहरादून में बारिश से तबाही। 13 लोगों की मौत, 3 घायल, 16 लापता, 70 लोग रेस्क्यू। ग्राउंड जीरो पर DM और SSP
देहरादून। देहरादून में हुई अतिवृष्टि से जनपद में भारी तबाही मची है। सोमवार की रात हुई बारिश से अलग-अलग क्षेत्रों में 13 लोगों की मौत हो गई, 3 लोग घायल हुए और 16 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
इस आपदा के बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ितों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
डीएम बंसल ने कहा कि आपदा की किसी भी घड़ी में जिला प्रशासन ही सबसे पहले जनता के साथ खड़ा होता है और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना उसकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर बहाल किया जाए।
किराए पर शिफ्ट होने वालों को 4-4 हजार महीना
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए किराए पर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट होने पर प्रति परिवार तीन माह तक 4-4 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों से मिलकर आश्वासन दिया कि मदद में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
70 लोग सुरक्षित निकाले गए
कार्लीगाड और मजयाडा क्षेत्रों में पैदल पहुंचकर डीएम ने स्थिति का जायजा लिया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की मदद से यहां फंसे 70 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं मजयाडा में तीन लोग मलबे में दबे और एक व्यक्ति लापता बताया गया है।
व्यापक नुकसान
अतिवृष्टि से देहरादून जिले में 13 पुल, 10 पुलिया, 2 मकान, 31 दीवारें, 12 खेत, 12 नहरें, 21 सड़कें, 7 पेयजल योजनाएं, 8 हॉज, 24 पुस्ता समेत कई सरकारी और निजी परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। सहस्रधारा-कार्लीगाड मोटर मार्ग भी 9 से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की क्विक रिस्पांस टीमें मौके पर तैनात हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है।