बिग ब्रेकिंग: DSSSB ने Exam Calendar 2025 किया जारी। ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB ने Exam Calendar 2025 किया जारी। ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB Latest Update 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में होने वाली विभिन्न भर्तियों की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षाओं की तिथियां और शिफ्ट्स घोषित की गई हैं।

बोर्ड ने 12 सितंबर 2025 को यह कैलेंडर जारी किया। इसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख, समय, शिफ्ट, पोस्ट कोड, पोस्ट का नाम और विभाग जैसी विस्तृत जानकारी दी गई है।

DSSSB Exam Calendar 2025 Overview

  • परीक्षा आयोजन संस्था: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
  • परीक्षा का नाम: DSSSB Recruitment Exam 2025
  • मोड ऑफ एग्जाम: ऑनलाइन CBT
  • परीक्षा स्थान: दिल्ली
  • कैलेंडर जारी तिथि: 12 सितंबर 2025
  • परीक्षा अवधि: अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2025

शिफ्ट समय

  • Shift-1: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक
  • Shift-2: दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक
  • Shift-3: शाम 5:00 से 7:00 बजे तक

किन पदों पर होंगी परीक्षाएं?

जारी नोटिस के अनुसार DSSSB जिन पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा, उनमें शामिल हैं:-

  • स्टेनोग्राफर
  • मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट स्वच्छता इंस्पेक्टर
  • जूनियर असिस्टेंट
  • कैंटीन अटेंडेंट
  • सफाई कर्मचारी
  • स्टोर कीपर
  • पर्सनल असिस्टेंट
  • टीजीटी
  • इन्वेस्टिगेटर
  • सेल्समेन
  • चपरासी
  • केयरटेकर
  • वार्डर
  • लाइब्रेरियन आदि

DSSSB Exam Calendar 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें।
  • वहां DSSSB Exam Calendar October–December 2025 लिंक मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करने से PDF फाइल ओपन हो जाएगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
  • ड्रेस कोड और परीक्षा नियमों का पालन न करने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

DSSSB Exam Calendar 2025 DownloadClick Here
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/