फिल्मी पर्दे का हीरो असल जिंदगी में विलेन! अभिनेता उत्तर कुमार पर रेप का संगीन आरोप
अमरोहा। हरियाणवी फिल्मों और एलबमों की दुनिया में पहचाने जाने वाले अभिनेता उत्तर कुमार एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें अमरोहा के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है। मामला एक दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का है।
पीड़िता, जो हापुड़ जिले की रहने वाली है, ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में वह एक हरियाणवी एलबम की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार से मिली थी। उस समय काम की शुरुआत करने वाली पीड़िता को उत्तर ने सहयोग और अच्छे रोल दिलाने का भरोसा दिया, लेकिन बाद में दबाव डालकर उससे संबंध बनाए। आरोप है कि करियर बर्बाद करने की धमकी देकर उसने जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी कहा कि उत्तर कुमार ने कई बार उसके साथ जातिसूचक टिप्पणियां कीं और अपमानित किया। लंबे समय तक सहने के बाद उसने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर में यौन शोषण, धमकी और जातिगत टिप्पणी जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
पीड़िता का कहना है कि न्याय न मिलने से आहत होकर उसने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था। उस दौरान उसने सार्वजनिक रूप से पुलिस और प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था। इस मामले में दलित संगठनों और सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किए।
गाजियाबाद पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि उत्तर कुमार अमरोहा जिले के एक फार्महाउस में छिपे हुए हैं। दबिश देकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कड़ी सुरक्षा में गाजियाबाद लाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कुमार से लंबी पूछताछ होगी और सभी आरोपों की जांच गंभीरता से की जाएगी।
उत्तर कुमार हरियाणवी सिनेमा का एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। ग्रामीण कहानियों और देसी अंदाज से उन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह लगातार विवादों में घिरे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।