वीडियो: उत्तराखंड में आफत की बारिश। देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार में भारी तबाही, पुल और सड़कें बहीं, कई लापता

उत्तराखंड में आफत की बारिश। देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार में भारी तबाही, पुल और सड़कें बहीं, कई लापता

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते भी भारी तबाही मचा रहा है। देर रात से हो रही मूसलधार बारिश ने राजधानी देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं।

जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देखें वीडियो:-

देहरादून में हालात गंभीर

देहरादून शहर के मालदेवता, सहस्त्रधारा और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। टपकेश्वर मंदिर के पास बना पुल बह गया है, जबकि रिस्पना और तमसा नदी ने तबाही मचाई है। सहस्त्रधारा रोड और ऋषिनगर पुल के पास सड़क का हिस्सा ढह गया है। कई दुकानें, वाहन और मकान नदी में समा गए।

यह भी देखें:-

ऋषिकेश और हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात

ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी इतनी उफान पर आ गई कि कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। बदरीनाथ हाईवे कई जगह से वॉशआउट हो गया है। हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली और डेंटल कॉलेज के पास सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने हाईवे पर यातायात डायवर्ट किया है।

कालाढूंगी हादसा

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक बोलेरो कार बरसाती नाले में बह गई। हादसे में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति दीपक रस्तोगी लापता है।

पिथौरागढ़ में स्कूल बंद

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसील में आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

पीएम मोदी और गृहमंत्री का आश्वासन

प्रदेश की बिगड़ती स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सीएम धामी सुबह-सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण पर निकले और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

SDRF और NDRF राहत कार्य में जुटी

देहरादून, ऋषिकेश, डोईवाला और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में SDRF और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य कर रही हैं। कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

भारी नुकसान

इस बार मानसून ने उत्तराखंड को गहरे जख्म दिए हैं। उत्तरकाशी के धराली, रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ और पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर भूस्खलन और जलसैलाब से भारी तबाही हुई है। दर्जनों लोग अब भी लापता हैं और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं।