बिग ब्रेकिंग: नैनीताल में लोअर मॉल रोड धंसी, वाहनों की आवाजाही बंद

नैनीताल में लोअर मॉल रोड धंसी, वाहनों की आवाजाही बंद

नैनीताल। भारी बारिश के बाद नैनीताल की लोअर मॉल रोड पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। नैनीताल बैंक के पास सड़क पर करीब 10 इंच की धंसान आ चुकी है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां रोजाना भारी ट्रैफिक दबाव रहता है। लेकिन अब यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात रोकना पड़ा है।

एई तुलाराम टम्टा ने बताया कि अगले हफ्ते से टीएचडीसी ट्रीटमेंट का काम शुरू करेगा। मशीनों से पाइलिंग कर सड़क को फिर से मजबूत बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि साल 2018 में भी लोअर मॉल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में धंस गया था, तब अस्थायी दीवार लगाकर यातायात बहाल किया गया था। लेकिन स्थायी समाधान की कवायद अब तक अधूरी है।