बड़ी खबर: पुलिस का बड़ा ऑपरेशन। नशे और ट्रैफिक उल्लंघन के खिलाफ रातभर चेकिंग अभियान

पुलिस का बड़ा ऑपरेशन। नशे और ट्रैफिक उल्लंघन के खिलाफ रातभर चेकिंग अभियान

नैनीताल। जिले में बीती रात पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया। एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में 3 सीओ, 5 थानाध्यक्ष और करीब 100 जवानों की टीम ने देर रात अलग-अलग इलाकों में सघन चेकिंग की।

चेकिंग अभियान सूखाताल, ठंडी सड़क, अयारपाटा, शेरवानी, अंडा मार्केट, बोट हाउस क्लब, रिंक हॉल और बीडी पांडे अस्पताल के पीछे तक चला। रात 9 बजे से 11 बजे तक इंडिया होटल के समीप भी पुलिस की विशेष चेकिंग हुई।

इस दौरान नशे की जांच, आईडी वेरिफिकेशन, रैश ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग, बिना आईडी, रेट्रो साइलेंसर जैसी गतिविधियों पर कार्रवाई की गई। टीम में भवाली, तल्लीताल, मल्लीताल, बेतालघाट, मुखतेश्वर समेत कई थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई।

ठंडी सड़क और सुनसान जगहों में युवक-युवतियों और नाबालिगों की भी चेकिंग की गई। वहीं मॉल रोड पर स्कूटी, मोटरसाइकिल, टैक्सी, पिकअप और निजी गाड़ियों की तलाशी ली गई। अंधेरे में जांच के लिए आपदा राहत में इस्तेमाल होने वाली पिलर टॉर्च का भी इस्तेमाल किया गया।

टीम में सीओ नैनीताल संदीप पांडे, सीओ लालकुआं, कोतवाल भवाली प्रकाश सिंह मेहरा, एसओ संजीत राठौर, एसआई राजवीर सिंह नेगी और खन्स्यु एसओ विजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।