बड़ी खबर: निगम पार्षद पर युवक की पिटाई का आरोप, वीडियो वायरल

निगम पार्षद पर युवक की पिटाई का आरोप, वीडियो वायरल

रिपोर्ट – दिलीप अरोरा
हल्द्वानी शहर एक बार फिर गुंडागर्दी की घटनाओं से सुर्खियों में है। रामपुर रोड पर हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावरों में नगर निगम के एक पार्षद भी शामिल हैं, जो युवक पर घूसे बरसाते नज़र आते हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों, लात-घूंसों से तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्द्वानी में लगातार खुलेआम मारपीट और गुंडागर्दी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे समाज में भय का माहौल बन रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित निगम पार्षद को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। मामले में नामजद और अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।