बिग ब्रेकिंग: नेपाल में 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर बैन, सड़कों पर उतरे युवा

नेपाल में 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर बैन, सड़कों पर उतरे युवा

काठमांडू। नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X (पूर्व में Twitter), LinkedIn, Reddit, Signal सहित कुल 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। सरकार का कहना है कि इन कंपनियों ने निर्धारित समय में स्थानीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन और शिकायत निवारण तंत्र लागू नहीं किया था।

किन ऐप्स पर लगा प्रतिबंध

सरकार द्वारा जारी सूची में Facebook, Messenger, Instagram, YouTube, WhatsApp, X, LinkedIn, Snapchat, Reddit, Discord, Pinterest, Signal, Threads, WeChat, Quora, Tumblr, Clubhouse, Mastodon, Rumble, VK, Line, IMO, Zalo, Soul और Hamro Patro सहित 26 ऐप्स शामिल हैं।

किन ऐप्स को मिली छूट

रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐप्स जैसे TikTok, Viber, WeTalk, Nimbuzz फिलहाल सामान्य रूप से चलते रहेंगे। Telegram और Global Diary ने आवेदन किया है और प्रक्रिया में हैं।

राजधानी में विरोध प्रदर्शन

सरकार के इस फैसले के बाद राजधानी काठमांडू सहित कई हिस्सों में युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 9 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।

सरकार का पक्ष

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और संचार मंत्री ने कहा कि यह निर्णय नेपाल की संप्रभुता और संविधान की रक्षा के लिए जरूरी था। उनका कहना है कि “राष्ट्र की स्वतंत्रता किसी भी कंपनी के फायदे से अधिक महत्वपूर्ण है।”

आलोचना और विवाद

पत्रकार संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने इस बैन की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। उनका कहना है कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की कोशिश कर रही है।