बड़ी खबर: साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस समारोह

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस समारोह

देहरादून। साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों के लिए मनोरंजक खेल और इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें शिक्षकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।

समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री हरीश अरोड़ा ने शिक्षकों को प्रेरक संदेश दिया और उन्हें निरंतर समर्पण व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा ने शिक्षकों के साथ खेलों में भाग लेकर समारोह को और भी जीवंत बना दिया।

प्रबंधन की ओर से शिक्षकों के सम्मान में स्वादिष्ट भोजन और उपहार की विशेष व्यवस्था की गई। शिक्षकों ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताते हुए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।