बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई। 19 अस्पतालों व लैब पर छापा, 9.50 लाख जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई। 19 अस्पतालों व लैब पर छापा, 9.50 लाख जुर्माना

हरिद्वार। उत्तराखंड में बिना मानकों के चल रहे प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद गुरुवार को विभागीय टीम ने हरिद्वार जिले में औचक छापेमारी की।

जांच के दौरान 19 अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में अनियमितताएं मिलीं, जिस पर विभाग ने 9.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सील कर दिए गए, जबकि पांच लैब से मशीनें व उपकरण जब्त किए गए।

सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि लंबे समय से निजी अस्पतालों और लैब्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। जांच समिति के औचक निरीक्षण में बहादराबाद स्थित मान्य डायग्नोस्टिक और ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी लंढौरा को मानकों पर खरा न उतरने पर सील कर दिया गया।

इसके अलावा दीप अल्ट्रासाउंड सुल्तानपुर, यशलोक हॉस्पिटल रुड़की और आर्यावर्त हॉस्पिटल कनखल पर डॉक्टर मौजूद न होने की वजह से नोटिस जारी कर जुर्माना ठोका गया।

जिन संस्थानों पर कार्रवाई की गई उनमें लोटस हॉस्पिटल ज्वालापुर, एसएन पैथोलॉजी लैब बहादराबाद, मेडविन अस्पताल रुड़की, खुशी हॉस्पिटल लंढौरा, लाइफ हेल्थ केयर हॉस्पिटल भगवानपुर, सहारा हॉस्पिटल मंगलौर, ग्रीन हॉस्पिटल मंगलौर, सिटी हॉस्पिटल मंगलौर समेत कई अस्पताल और लैब शामिल हैं।

सीएमओ ने साफ कहा कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग आगे भी इसी तरह औचक छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करेगा।