बड़ी खबर: हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नजरपूरा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय अंकित पुत्र मयंक बाइक से मंगलौर की ओर जा रहा था।

शराब के ठेके के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया।

युवक की मौत की खबर फैलते ही परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर हालात तनावपूर्ण बने रहे।

इस बीच भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और चालक की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग उठाई।

सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी शांति कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया। घंटों मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसपी देहात ने बताया कि फरार बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।