गुड न्यूज: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए बनेगा रोपवे, उत्तराखंड सरकार और NHLML में हुआ समझौता

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए बनेगा रोपवे, उत्तराखंड सरकार और NHLML में हुआ समझौता

देहरादून। उत्तराखंड में पर्यटन और कनेक्टिविटी को नई ऊँचाई देने के लिए राज्य सरकार और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के बीच बड़ा समझौता हुआ है। इस करार के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो मेगा रोपवे परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुए इस समझौते के अनुसार NHLML की 51% और राज्य सरकार की 49% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। खास बात यह है कि इन परियोजनाओं से होने वाला 90% राजस्व उत्तराखंड के पर्यटन और परिवहन विकास में ही लगाया जाएगा।

समझौते के तहत:

  • सोनप्रयाग–केदारनाथ रोपवे: 12.9 किमी लंबी, लागत लगभग ₹4,100 करोड़।
  • गोविंदघाट–हेमकुंड साहिब रोपवे: 12.4 किमी लंबी, लागत लगभग ₹2,700 करोड़।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान देंगी, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यात्रा को भी सहज बनाएंगी। उन्होंने इसे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया अध्याय करार देते हुए चारधाम ऑल वेदर रोड, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड और अन्य प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भी उल्लेख किया।