झबरेड़ा और इकबालपुर पुलिस में हड़कंप, थानेदार और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
हरिद्वार। देर रात एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सख्त कदम उठाते हुए झबरेड़ा थाने के इंस्पेक्टर अजय सिंह और इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
हालांकि कार्रवाई की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और डीजीपी दीपम सेठ की मैराथन बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है।
माना जा रहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में कई थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।