1528 अभ्यर्थियों के लिए APS आशुलेखन परीक्षा की तिथियाँ घोषित। इस दिन डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
UKPSC Latest Update 2025: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपर निजी सचिव (APS) परीक्षा-2024 के अगले चरण की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।
आयोग द्वारा जारी विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार, प्रथम चरण की कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा में सफल कुल 1528 अभ्यर्थियों को अब हिन्दी (अनिवार्य) एवं अंग्रेजी (वैकल्पिक/अधिमानी) आशुलेखन परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा।
यह परीक्षा 22 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक ज्ञानोदय लैब, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार (जिला कोड-01, केन्द्र कोड-001) में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम का विवरण
हिन्दी आशुलेखन परीक्षा (अनिवार्य) – विषय कोड 94
यह परीक्षा 22 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक कई चरणों में आयोजित होगी। प्रतिदिन दो सत्रों में परीक्षा होगी –
- प्रथम सत्र : पूर्वाह्न 10:30 बजे से
- द्वितीय सत्र : अपराह्न 02:30 बजे से
- प्रत्येक सत्र में लैब-01 में 50-50 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
हिन्दी एवं अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षा
14 अक्टूबर 2025 को हिन्दी (अनिवार्य) और अंग्रेजी (वैकल्पिक/अधिमानी) दोनों विषयों की परीक्षा होगी।
- प्रथम सत्र (10:30 बजे से) – हिन्दी आशुलेखन परीक्षा
- द्वितीय सत्र (02:30 बजे से) – अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षा
- इस दिन प्रत्येक सत्र में 50-50 अभ्यर्थियों की जगह केवल 46 अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जाएगा।
दिव्यांगजन के लिए विशेष सत्र
आयोग ने दिव्यांगजन उपश्रेणी (LV, PB, B, OA) के अभ्यर्थियों के लिए विशेष तिथियाँ निर्धारित की हैं –
- 15 अक्टूबर 2025 : हिन्दी व अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षा (27 और 2 अभ्यर्थी)
- 16 अक्टूबर 2025 : हिन्दी व अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षा (5 और 2 अभ्यर्थी)
प्रवेश पत्र (Admit Card)
आयोग ने बताया कि इस परीक्षा हेतु औपबन्धिक रूप से अर्ह घोषित सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिनांक 07 सितम्बर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से पृथक से प्रेषित नहीं किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
आयोग का संदेश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथियों और समय का ध्यानपूर्वक पालन करें तथा समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केन्द्र में अनुशासन और निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।