वीडियो: तबाही के बीच साहसिक रेस्क्यू। कपकोट विधायक का गनर मौत के मुंह से बाहर

तबाही के बीच साहसिक रेस्क्यू। कपकोट विधायक का गनर मौत के मुंह से बाहर

बागेश्वर (कपकोट)। तल्ला दानपुर क्षेत्र के कन्यालीकोट पैसारी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बैसानी, पैसारी और कन्यालीकोट गांवों में हालात नाजुक बने हुए हैं।

देखें वीडियो:-

भारी बारिश के कारण उफनते नालों ने कई स्थानों पर बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के साथ एक दर्दनाक वाकया हुआ। विधायक के साथ मौजूद उनका गनर एक उफनते नाले में बह गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत रही कि तुरंत सक्रियता दिखाते हुए एसडीआरएफ टीम ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

विधायक सुरेश गढ़िया ने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह वक्त एकजुटता और संवेदनशीलता से काम लेने का है। प्रशासन, पुलिस और बचाव टीमें हरसंभव मदद पहुंचा रही हैं। हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।”

इस बीच, बागेश्वर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसडीआरएफ की टीमें लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।

प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है, अस्थायी शिविर और चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और अधिक वर्षा की चेतावनी दी है, जिसके चलते प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।