बिग ब्रेकिंग: आलिम हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल रायफल भी बरामद

आलिम हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल रायफल भी बरामद

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

किच्छा (उधम सिंह नगर)। बहुचर्चित आलिम हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ खान (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ ग्राम दरऊ निवासी है और उस पर 18 अगस्त को हुए गोलीकांड में आलिम की हत्या का आरोप था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तौसीफ को पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबे से दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसी ने आलिम पर रायफल से गोली चलाई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल भी उसके घर से बरामद कर ली।

गौरतलब है कि घटना के बाद से पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव था। हालांकि अब तक 4 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके थे, लेकिन मुख्य आरोपी तौसीफ 10 दिन से फरार चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगह दबिश दी, लेकिन आखिरकार वह किच्छा के ही राजपूत ढाबे से पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी तौसीफ पर दो एफआईआर (संख्या-263/2025 और 264/2025) दर्ज कर कार्रवाई की है। मृतक आलिम के परिजनों ने पहले की गई पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया था, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब कहीं न कहीं संतोष की स्थिति बन सकती है।

गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण

  • अभियुक्त : तौसीफ खान पुत्र साजिद खान, निवासी ग्राम दरऊ, किच्छा, उधम सिंह नगर
  • बरामदगी : हत्या में प्रयुक्त रायफल