धर्मनगरी में देह व्यापार का भांडाफोड़। पांच महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार
हरिद्वार। धर्मनगरी कहलाने वाले हरिद्वार में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्पा सेंटर एवं सैलून की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर 5 महिलाओं और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।
छापेमारी और कार्रवाई
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम (26 अगस्त) सिडकुल क्षेत्र के एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर पर छापा मारा।
इस दौरान वहां से ऋषिकेश निवासी सचिन और गणेश नामक दो पुरुष समेत 5 महिलाओं को पकड़ा गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सिडकुल थाने पहुंचाया और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मुख्य आरोपी महिला और गिरोह की जड़ें
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक, इस रैकेट की मास्टरमाइंड महिला हरियाणा की रहने वाली है, जो लंबे समय से हरियाणा, यूपी, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करा रही थी।
पुलिस ने संचालिका के खिलाफ भी कार्रवाई की है और अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
बार-बार खुल रहे मामले
हरिद्वार में स्पा, हेल्थ क्लब और होटलों में जिस्मफरोशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन रैकेट बार-बार नए ठिकानों से सक्रिय हो जाता है।
इससे न केवल शहर की पवित्रता और धार्मिक पहचान को धक्का लग रहा है, बल्कि यह समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।
पुलिस की सख्ती
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शहर में देह व्यापार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अनैतिक कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार छापेमारी अभियान चलाकर ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसा जाएगा।