दून पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर कसा शिकंजा। नामी यूनिवर्सिटी के 07 छात्र गिरफ्तार
देहरादून। दून पुलिस ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उपद्रवी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेमनगर क्षेत्र से दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में शामिल 07 छात्रों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई हाल ही में ब्वायज पीजी कॉलेज के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद की गई। पुलिस का कहना है कि पढ़ाई की आड़ में किसी भी तरह की अराजकता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फायरिंग विवाद से खुला पूरा खेल
दो दिन पहले प्रेमनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यूनिवर्सिटी के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते डराने-धमकाने के इरादे से फायरिंग की गई।
एसएसपी का सख्त संदेश
घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपद्रवी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने 07 छात्रों को धारा 170 BNS में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
जहां से उन्हें भारी मुचलके से पाबंद कराया गया। साथ ही इन सभी छात्रों के खिलाफ संबंधित यूनिवर्सिटी को कड़ी कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।
अब तक 85 छात्र निष्कासित
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न घटनाओं में उपद्रवी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेजी गई है। उसी के आधार पर अलग-अलग संस्थानों से अब तक 85 छात्रों को निष्कासित किया जा चुका है।
गिरफ्तार छात्र
- वैभव तिवारी, वाराणसी (UP)
- उत्तम सैनी, सहारनपुर (UP)
- मयंक चौहान, बिजनौर (UP)
- आयुष, अमरोहा (UP)
- युवराज, सहारनपुर (UP)
- अर्जुन, देवबंद (UP)
- दिव्य चौधरी, बिजनौर (UP)
पुलिस टीम
- उ०नि० प्रवीण सैनी
- उनि अमित शर्मा
- हे०का० धर्मेन्द्र
- का० रवि शंकर
- का० जसवीर
- का० रोबिन शामिल रहे।