बिग ब्रेकिंग: UKSSSC भर्ती परीक्षा में सिर्फ 30.92% अभ्यर्थी पहुँचे, बाकी रहे नदारद

UKSSSC भर्ती परीक्षा में सिर्फ 30.92% अभ्यर्थी पहुँचे, बाकी रहे नदारद

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या-68/उ०अ०से०च०आ०/2025 के अंतर्गत निकाली गई प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान एवं पशुपालन विभाग) तथा मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-03 के रिक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा आज 24 अगस्त 2025 को सकुशल सम्पन्न हुई।

यह परीक्षा प्रदेश के चार जनपदों देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल के 41 परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की गई।

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 15,887 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4,912 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। इस प्रकार मात्र 30.92 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की।

परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की गई और सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए। परीक्षा शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न हुई।

आयोग ने परीक्षा सम्पन्न कराने में सहयोग देने वाले केन्द्र अधीक्षकों, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, सेवा प्रदाताओं एवं आयोग प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।