बिग ब्रेकिंग: मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी, शैक्षिक दस्तावेज निकले फर्जी। मुकदमा दर्ज

मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी, शैक्षिक दस्तावेज निकले फर्जी। मुकदमा दर्ज

देहरादून में सिंचाई विभाग के मृतक आश्रित कोटे पर वर्ष 2009 में नौकरी पाने वाली एक महिला कार्मिक के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। महिला अंशुल गोयल वर्तमान में उत्तराखंड जल संसाधन प्रबंधन और नियामक आयोग, यमुना कॉलोनी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है।

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि अंशुल गोयल द्वारा प्रस्तुत हाईस्कूल की अंकतालिका और प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इस पर सहायक अभियंता इंद्र सिंह की तहरीर पर कैंट कोतवाली में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, निंबूवाला गढ़ी कैंट निवासी विनीत अग्रवाल ने अंशुल गोयल के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की मांग की थी। जांच में पाया गया कि वर्ष 2001 में दिए गए अनुक्रमांक और नाम से न तो राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर के अभिलेखों में कोई छात्रा दर्ज थी और न ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) के रिकॉर्ड में।

जांच समिति और शिक्षा परिषद की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने निष्कर्ष निकाला कि महिला अधिकारी के शैक्षणिक दस्तावेज कूटरचित हैं। विधिक परामर्श लेने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंशुल गोयल निवासी निंबूवाला गढ़ी कैंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।