कोटाबाग में नहर सफाई के दौरान हादसा, मलुवे में दबे दो मजदूर सकुशल रेस्क्यू
नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के कोटाबाग में पहाड़ी से मलुवा आने से नहर साफ के कार्य मे लगे दो मजदूर गर्दन तक मलुवे में डूब गए। आपदा कंट्रोल और एस.डी.आर.एफ.की टीम नैनीताल से रैस्क्यू के लिए पहुंची।
देखें वीडियो:-
तब तक स्थानीय लोगों ने नेपाली मूल के श्रमिकों की मदद शुरू कर की। कुछ मजदूरों को मलुवे से बाहर निकाला गया लेकिन दो मजदूर बुरी तरह मलुवे में फंस गए। रैस्क्यू टीमों से पहले पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं।
जानकारी के अनुसार, कोटाबाग के बागजाला-फतेहपुर क्षेत्र में सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त थी। इस कारण आंवलाकोट क्षेत्र में सिंचाई के पानी की किल्लत हो गई। सिंचाई विभाग ने कर्मचारी और मजदूर भेजकर नहर से मलवा हटाने का काम शुरू कराया ही था कि अचानक सवेरे लगभग 11बजे मलुवा आने से मजदूर दब गए। दो मजदूर मलवे में दब गए।
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी और रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोनों को समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद मलुवे से बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मजदूरों को सकुशल मलुवे से बाहर निकालकर चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।