बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: शपथ ग्रहण और पहली बैठक की तिथियां तय

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: शपथ ग्रहण और पहली बैठक की तिथियां तय

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के परिणाम घोषित होने के बाद अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और नवगठित पंचायतों की पहली बैठक की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

सरकार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिलों में यह कार्यक्रम तय समय-सारणी के अनुसार ही संपन्न कराए जाएं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के सदस्य और प्रधान 27 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे, जबकि उनकी पहली बैठक 28 अगस्त को होगी।

क्षेत्र पंचायत स्तर पर सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और प्रमुख 29 अगस्त को शपथ लेंगे और 30 अगस्त को बैठक करेंगे।

जिला पंचायत के सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष 1 सितंबर को शपथ लेंगे तथा उनकी पहली बैठक 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शपथ ग्रहण और पहली बैठक की प्रक्रिया समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई जाए। अधिकारियों को यह भी आदेश दिए गए हैं कि पंचायतों के गठन से जुड़ी औपचारिकताओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।