बड़ी कार्रवाई: ‘ITI गैंग’ के चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

‘ITI गैंग’ के चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ के चार सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह गैंग लंबे समय से हल्द्वानी क्षेत्र में दहशत फैलाने, मारपीट, लूटपाट, हथियारबाजी और फायरिंग जैसी घटनाओं में लिप्त था।

एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों पर कठोर व त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

इन्हीं दिशा-निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने इस गिरोह की पहचान कर कार्रवाई की।

गिरोह और आरोपी

गैंग का सरगना देवेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी है। इसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपी हैं –

  • आदित्य नेगी (25 वर्ष), निवासी A-16 जज फार्म, आईटीआई हल्द्वानी
  • देवेन्द्र सिंह बोरा (22 वर्ष), निवासी डहरिया, हल्द्वानी
  • नवीन सिंह मेहरा (21 वर्ष), निवासी भवाली, हाल निवासी पीलीकोठी रोड, हल्द्वानी

आपराधिक इतिहास

इस गिरोह पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों पर IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 147/148 (दंगा), 120B (षड्यंत्र), आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। इनके खिलाफ FIR नं. 280/2025 दिनांक 21.08.2025 को धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी

गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त को शीतल होटल, टीपी नगर के पास से चारों को दबोचा। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल टूटेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

नैनीताल पुलिस का सख्त संदेश

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया, “कानून से ऊपर कोई नहीं। अपराधी चाहे कितने भी ताक़तवर क्यों न हों, कानून का शिकंजा उन्हें जरूर पकड़ेगा।”