बड़ी खबर: डांटने पर छात्र ने फिजिक्स टीचर को मारी गोली, हालत गंभीर

डांटने पर छात्र ने फिजिक्स टीचर को मारी गोली, हालत गंभीर

काशीपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल शिक्षक का नाम गगनदीप सिंह कोहली है। बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे वह फिजिक्स की क्लास ले रहे थे। इंटरवल के दौरान जैसे ही वह क्लास से बाहर निकले, तभी पीछे से एक छात्र ने अपने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली उनके दाएं कंधे के नीचे लगी।

गोली चलने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घायल शिक्षक को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं, आरोपी छात्र को भागने से पहले ही स्कूल के अन्य शिक्षकों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर आरोपी छात्र पर केस दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लिया गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले शिक्षक ने छात्र को एक सवाल का जवाब न देने पर डांटा था। इसी रंजिश में छात्र ने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर स्कूल लाया और इंटरवल के समय वारदात को अंजाम दिया।

यह घटना न केवल शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्कूली बच्चों के बीच बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति और हथियारों तक उनकी पहुंच को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा करती है।