बिग ब्रेकिंग: गैरसैंण विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल तक स्थगित

गैरसैंण विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल तक स्थगित

गैरसैंण में 19 अगस्त से शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह सत्र 22 अगस्त तक चलना प्रस्तावित था।

सत्र के दौरान सरकार ने 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया, वहीं विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा किया।

विपक्ष के तेवरों के कारण कई बार कार्यवाही बाधित रही। अब सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगन के बाद विपक्ष सरकार पर जनहित के मुद्दों से भागने का आरोप लगा रहा है।