दुःखद: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों की काली सुबह। चट्टान टूटने, गदेरे में गिरने और सड़क दुर्घटना में 4 की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों की काली सुबह। चट्टान टूटने, गदेरे में गिरने और सड़क दुर्घटना में 4 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार 19 अगस्त की सुबह तीन अलग-अलग हादसों ने चार परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। पहाड़ से लेकर मैदान तक हुए इन हादसों ने एक बार फिर सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिथौरागढ़ – मकान पर गिरी चट्टान, मासूम की मौत
आज तड़के 01:52 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवत में पहाड़ी से विशाल पत्थर टूटकर नीचे आ गिरा। यह पत्थर रघुवीर प्रसाद व नरेश राम के मकान पर गिरा, जिसमें दिल्ली निवासी 12 वर्षीय पूज्य कुमार (प्रिंस) पत्थर की चपेट में आ गया। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर रेस्क्यू टीम ने मिलकर शव को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

पौड़ी गढ़वाल – गदेरे में गिरकर शिक्षक की मौत
वहीं पौड़ी गढ़वाल के ग्राम बनाणी, पट्टी ढाईज्यूली में एक शिक्षक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में नियुक्त अध्यापक देवेन्द्र लाल (44 वर्ष), पुत्र पानू लाल, निवासी ग्राम कंडारा, विकासखंड अगस्तमुनि चट्टान से फिसलकर गदेरे में गिर गए।

पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हरिद्वार – ट्रक की टक्कर से दंपती की मौत
इधर हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दीपक सिंह (36 वर्ष) व उनकी पत्नी कमलेश (34 वर्ष), निवासी आर्य नगर, ज्वालापुर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।