आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेश में गंगा का बढ़ा जलस्तर
Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और नदी चेतावनी स्तर को पार कर चुकी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
- पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना।
- मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया।
- अलर्ट की अवधि: 18 अगस्त सुबह 4:00 बजे से 19 अगस्त रात 8:00 बजे तक।
गंगा नदी का जलस्तर
- ऋषिकेश में गंगा का स्तर आज सुबह 339.52 मीटर दर्ज।
- यह चेतावनी स्तर 339.5 मीटर से 0.02 मीटर ऊपर।
- फिलहाल खतरे के स्तर 340.5 मीटर से 0.98 मीटर नीचे।
- जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे न जाएं और अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहें।