बिग ब्रेकिंग: गोल्ज्यू देव से न्याय की गुहार। नैनीताल ज़िला पंचायत घटनाक्रम पर भड़के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

गोल्ज्यू देव से न्याय की गुहार। नैनीताल ज़िला पंचायत घटनाक्रम पर भड़के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

नैनीताल। नैनीताल ज़िला पंचायत में हुई अराजकता और सरेआम अपहरण की घटनाओं से आहत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को न्याय के देवता गोल्ज्यू देव से न्याय की गुहार लगाई।

अपने आवास स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अन्याय और गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है।

आर्य ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदा गया। यह न केवल लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत और पहचान पर भी गहरा प्रहार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सीधा निशाना साधते हुए आर्य ने कहा कि चंपावत। जहां गोल्ज्यू देव की जन्म और कर्मभूमि है। वहां से आने वाले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र की रक्षा करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नेता प्रतिपक्ष ने जनता से अपील की कि वे न्याय की उम्मीद न छोड़ें। उन्होंने विश्वास जताया कि देवभूमि पर अन्याय अधिक समय तक टिक नहीं सकता। अब सबकी निगाहें 18 अगस्त, सोमवार को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।