सड़क किनारे बोरे में सो रहा शख्स, लोगों ने समझा लाश। पुलिस-एंबुलेंस पहुंची, निकला जिंदा आदमी
नई दिल्ली। सड़क किनारे बोरे में सो रहे एक शख्स को राहगीरों ने लाश समझ लिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस व एंबुलेंस को बुला लिया गया।
देखें वीडियो:-
पुलिस जब मौके पर पहुंची और बोरे को हिलाया, तो अचानक उसमें हलचल हुई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बोरे से बाहर निकला और आंखें मलते हुए बोला– “सोने भी नहीं देते यार!” इसके बाद वह आराम से वहां से चला गया। गंभीर माहौल एक झटके में हास्यास्पद बन गया।
इस घटना का वीडियो ट्विटर (एक्स) पर @askshivanisahu नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया– “पहले लाश समझ लिया, फिर पुलिस-एंबुलेंस बुला ली और आदमी बोला- सोने नहीं देते।”
वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगली बार शक हो तो पहले पत्थर मारकर देख लेना।” वहीं दूसरे ने लिखा, “गरीब आदमी मच्छरों से बचने के लिए बोरे में पैक हो गया था।”