बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कई जिलों में रेड अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कई जिलों में रेड अलर्ट

  • पांच दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान, 151 सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टी

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

स्कूल बंद

  • 13 और 14 अगस्त को अल्मोड़ा व चमोली में अवकाश।
  • 13 अगस्त को नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, उत्तरकाशी के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद।
  • देहरादून में 14 अगस्त को भी कक्षा 1 से 12 और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने और आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने व भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पर्यटकों को संवेदनशील व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से रोका जा रहा है।

सड़कें ठप

तेज बारिश से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 151 सड़कें बंद हो गई हैं।

  • उत्तरकाशी: 17
  • चमोली: 18
  • देहरादून: 15
  • रुद्रप्रयाग: 22
  • पौड़ी व पिथौरागढ़: 20-20
  • टिहरी: 17

अन्य जिलों में भी मार्ग बंद होने से तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत।

अगले दिनों का पूर्वानुमान

  • 13–15 अगस्त: अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश, रेड अलर्ट।
  • 16 अगस्त: देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट।
  • मौसम विभाग की अपील: बारिश के दौरान नदी-नालों के पास न जाएं और पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचें।