रामपुर में बर्ड फ्लू का कहर, 35 हजार मुर्गियां मारी गई। इस जिले में कुक्कुट व अंडों के परिवहन पर रोक
देहरादून। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) फैलने के बाद उत्तराखंड के मुर्गीपालकों और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। रामपुर के विकासखंड बिलासपुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में करीब 35 हजार मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद सभी मुर्गियों को मारकर गड्ढों में दफना दिया गया।
ऊधम सिंह नगर जिला, जो रामपुर से सटा हुआ है, में भी एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश से कुक्कुट, अंडे और कुक्कुट मांस के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने पशुपालकों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
राज्य में अब तक कोई मामला नहीं
अच्छी खबर यह है कि अब तक उत्तराखंड के किसी भी जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। फिर भी पशुपालन और वन विभाग के लिए निगरानी बढ़ाने की चुनौती खड़ी हो गई है, खासकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क जैसे इलाकों में प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पिछले घटनाक्रम
मई 2025 में उत्तर प्रदेश के एक चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर देहरादून चिड़ियाघर में बाघ, गुलदार और अन्य मांसाहारी वन्यजीवों को कुक्कुट मांस खिलाने पर रोक लगा दी गई थी।
सावधानी के निर्देश
- बाहरी राज्यों से पोल्ट्री उत्पाद न मंगाएं।
- पोल्ट्री फार्म में नियमित सैनिटाइजेशन करें।
- मृत पक्षियों की तुरंत सूचना विभाग को दें।